Characteristics Of Computer System
Speed-- Computer can carry out instruction in less than a million of a second.The Speed of the computer measured in nano second(or 10–9 of a second ).
Accuracy-- Computer can do the calculation without errors and very accurately.Perform each and every computation with 100% accuracy.
Diligence-- 1-Computer are capable of performing any task given to them repetitively.
2- Can perform a task repetitively for N number of times, without any degradation processing speed.
Storage capacity-- Computer can store large volume of data and information on magnetic media.
2- Can store huge amounts of data within themselves in a limited area.
Versatility-- Computer can be used in many fields of operation, such as Education.Engineering,Medical,Science,Bank etc.
कंप्यूटर का गुणधर्म
गति-- कंप्यूटर का सबसे पहला और सबसे बड़ा गुण गणना करने की उसकी तीव्र गति ही है । वास्तव मे कंप्यूटर का निर्माण ही तेज गति से गणना करने वाली एक मशीन के रूप में किया गया था । प्रारम्भिक कंप्यूटर भी गणनाये करने मे इतनी तेज थे की कि हम सोच भी नहीं सकते । जैसे-जैसे इलेक्ट्रॉनिक का विकास होता जा रहा है, वैसे-वैसे कंप्यूटर की गति बढती जा रही है ।
शुद्धता-- कम्प्यूटर बहुत ही शुद्ध मशीन है । यह जटिल से जटिल गणनाएँ बिना किसी त्रुटि के करता है ।
परिश्रमशील-- तापरिश्रमशीलता का अर्थ है कि बिना किसी रूकावट के कार्य करना । मानव जीवन थकान ,कमजोरी,सकेन्द्रण का आभाव आदि से पिडित रङता है।मनुष्य मे भावनाए ङोती है वे कभी खुश कभी दुखी होते है । इसलिए वे एक जैसा काम नही कर पाते है । परंतु कम्प्यूटर के साथ ऐसा नही है वह हर कार्य हर बार बहुत ही शुद्धता एवं यथार्थता से करता है .
वर्ड-लेन्थ--डिजिटल कम्प्यूटर केवल बायनरी डिजिट पर चलता है। यह केवल 0 एवं 1 की भाषा समझता है। आठ बिट के समूह को बाइट कहा जाता है । बिट की संख्या जिन्हे कम्प्यूटर एक समय मे क्रियान्वित करता है वर्ड लेंन्थ कहा जाता है । सामान्यतया उपयोग मे आने वाले वर्ड लेन्थ 8,16,32,64 आदि है। वर्ड लेन्थ के द्वारा कम्प्यूटर की शक्ति मापी जाती है।
स्वचलन-- कम्प्यूटर एक समय मे एक से अधिक कार्य करने मे सक्षम है ।
0 comments:
Post a Comment